नेशनल चेस प्रतियोगिता में लेक सिटी के दो शातिरों का चयन
1 min readफुल शंकर डामोर
जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में आबूरोड के सीआईटी कॉलेज में तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में राज्य के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
जिला सचिव शाहरुख खान ने बताया कि अंडर 18 चेस प्रतियोगिता में जयपुर के राज कपूर प्रथम, उदयपुर के रजत व्यास द्वितीय और जोधपुर के श्रेय आनंद तीसरा स्थान पर रहे लेकसिटी के सेंट एंथोनी के तुषार डामोर को चौथा स्थान पर रहे।
चैस निर्णायक विकास साहू ने बताया कि उदयपुर से रजत व्यास व तुषार डामोर तमिलनाडु के कोयंबटूर में अप्रैल में होने वाली नेशनल चेस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। लेक सिटी में दो चेस खिलाड़ियों का नेशनल में चयनित होने को लेकर लेक सिटी के खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है।