स्कूल के सामने रिटायर्ड इंजीनियर के घर में चलता था अवैध शराब का कारोबार, पुलिस की दबिश में पकड़ी गई 20 लाख की शराब
1 min readउदयपुर के अम्बामाता थाना इलाके में देर रात पुलिस ने 80 फीट राता खेत आवसीय कॉलोनी में एक घर में अवैध रूप से बिक रही शराब का जखीरा पकड़ा है। साथ ही इस मामले में मोके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है।
आपको बता देकि पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि इलाके में रॉयल गार्डन के पास एक घर मे अवैध रूप से शराब बेची जा रही है ऐसे में हेड कॉन्स्टेबल नारायण सिंह जाब्ते सहित मोके पर पहुँचे और दबिश दी। जहां महंगे ब्रांड की विभिन्न वैरायटियों की करीब 446 बोतल जब्त की गई। साथ ही मोके से नवदीप जैन को गिरफ्तार किया गया है, जो पी के जैन के पुत्र है आपको बता देकि पीके जैन रिटायर्ड इंजीनियर है।
शराब की बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। टीम में हेड कॉन्स्टेबल नारायण सिंह, करतार सिंह, चेतन,भगीरथ ओर ललीत सिंह शामिल है। आपको बता देकि पीके जैन के घर के ठीक सामने बाल शिक्षा सदन स्कूल और राजदेव बीएड काॅलेज संचालित होता है, जो पार्षद गिरीश भारती का है। इस पूरे मामले में गिरीश भारती ने कुछ रसूखदारों पर मिलीभगत के आरोप भी लगाए है।