Udaipur Local News
आग का तांडव, अरबन स्क्वायर मॉल के पीछे फेक्ट्री के गोदाम में लगी आग !i
उदयपुर के सुखेर थाना इलाके में अरबन स्क्वायर मॉल के पीछे आज सुबह एक फैक्ट्री में बने गोदाम में आग लग जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बड़ी मात्रा में गत्ते और कागज जलकर राख हो गया।सूचना मिलने पर नगर निगम की सात दमकलें मोके पर पहुँची ओर काफी मशक्कत के बाद पर आग पर काबू पाया जा सका है।करीब दो ट्रक का सामान जल गया है जिससे करीब दस लाख का नुकसान होना बतया जा रहा है।गोदाम में रखे मॉल को रीसायकल करने को भेजा जाता है।सूचना मिलने पर सुखेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी।आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना सामने आ रहा है।



