Connect with us

Udaipur Local News

सेवा भारती समिति चित्तौड़ प्रांत के बाल संस्कार केंद्रों के प्रकल्प शिक्षकों का दो दिवसीय(25 एवं 26 दिसंबर) प्रशिक्षण वर्ग विद्यानिकेतन, सेक्टर-4 में संपन्न हुआ।

Published

on

सेवा भारती चित्तौड़ प्रांत प्रचार मंत्री गोपाल कनेरिया ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य वक्ता मूलचंद सोनी कहा कि दुखी, पीड़ित, अभावग्रस्त ,निर्धन एवं वंचित वर्ग को शिक्षित ,संस्कारित एवं स्वावलंबी बनाना भी सेवा कार्य हैं सेवा भारती सेवा बस्तियों में संस्कार केंद्र के माध्यम से  समाज में परिवर्तन लाने का यह कार्य कर रही है।  इस अवसर पर प्रांत मंत्री मोहन लाल खंडेलवाल ने कहा कि समाज में किसी प्रकार का कार्य करने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। प्रशिक्षण से व्यक्ति के अंदर छिपे गुणों का विकास होता है एवं अनेक शंकाओं  एवं समस्याओं का समाधान होता है। इसके पूर्व 25 दिसम्बर रात्रि को संपन्न भारत माता पूजन कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री गोविंद कुमार साह ने कहा कि आज भारत में अनेक प्रकार की ऐसी शक्तियां कार्य कर रही है जो समाज में विद्वेष का वातावरण निर्माण कर रही है जो देश की अखंडता को चुनौती दे रही है हमें समाज में जाकर इन लोगों के दुष्प्रचार का सामना करना होगा समाज को जागरूक  करना होगा और ऐसे सशक्त समाज की निर्माण करना होगा जो इस प्रकार की प्रवृत्तियों का डटकर मुकाबला कर सके।सह मंत्री प्रकाश सोनी ने बताया कि इस दो दिवसीय वर्ग में उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, बांसवाड़ा एवं चित्तौड़ विभाग के 41 प्रकल्प शिक्षकों ने भाग लिया। इस वर्ग में विवेक बोहरा ,नेत्रपाल , हरीश शर्मा ,प्रकाश सोनी , निमंतीलाल आमेटा, महेश साहू, देवीलाल शर्मा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रांत प्रचार मंत्री गोपाल लाल कनेरिया ने किया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *