भाजपा जयपुर में आयोजित करेगी जनआक्रोश रैली- पुनिया !
1 min readभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मेवाड़ संभाग के दौरे पर है, अपने दौरे को लेकर उदयपुर पहुंचे पूनिया ने जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात की, इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में पुनिया ने कहा कि प्रदेश में भाजपा का महत्वपूर्ण अभियान, आजीवन सहयोग निधि की लॉन्चिंग अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के मौके पर 25 दिसंबर को उदयपुर से की जाएगी, पुनिया ने कहा कि प्रदेश में जन आक्रोश रैली के माध्यम से सरकार के खिलाफ जनता का आक्रोश सामने आया है और बीजेपी जल्द ही जयपुर में एक बड़ी जन आक्रोश रैली के आयोजन की तैयारी भी कर रही है, यही नहीं कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए पुनिया ने कहा कि कांग्रेस को मिला बहुमत पूरी तरह से सुपर फेसियल है, क्योंकि इसे जोड़-तोड़ की गणित से हासिल किया गया है, भारतीय जनता पार्टी में वरिष्ठ नेताओं की गुटबाजी के सवाल पर पुनिया ने कहा कि वह वर्तमान में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष है और पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों के लिए दौरा करते हैं, इसे किसी भी प्रतिस्पर्धा से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए