ग्लोबल एजुकेशन एंड एजुटेक कॉन्क्लेव (जीईईसी) का 5वां एडिशन शुरू
1 min read120 स्कूलों और 20 संस्थाओं के स्टूडेंट्स हो रहे शामिल
उदयपुर। स्टूडेंट्स को बेहतर करियर गाइडेंस प्रदान करने के लिए ग्लोबल एजुकेशन एंड एजुटेक कॉन्क्लेव (जीईईसी) के पांचवें एडिशन की शुरुआत रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ बुधवार को थर्ड स्पेस में हुई। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। जिसके बाद ओपनिंग सेरेमनी और फिर सेशंस हुए। कार्यक्रम के अंत में स्कूल नेटवर्किंग मीट हुई।
अतिथियों के रूप में इन्होंने की शिरकत
लक्ष्मी एडवरटाइजमेंट, थर्ड स्पेस और एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंटस के इस दो दिवसीय ग्लोबल एजुकेशन एंड एजुटेक कॉन्क्लेव (जीईईसी) के मुख्य अतिथि आईआईएम उदयपुर के सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर शानू लोढ़ा जी, कीनोट स्पीकर सर पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी के एडमिशंस और मार्केटिंग डायरेक्टर वीरेंद्र गुप्ता जी और डीके गुप्ता जी, स्वामी नारायण यूनिवर्सिटी के एडमिशन काउंसलर श्रवण सिसोदिया जी और सी सर्कल इंडिया की फाउंडर तारिका भानुप्रताप सिंह और कोफाउंडर पार्थ अग्रवाल थे। मेकर्स म्यूस में सोशल वर्कर भानु प्रताप सिंह धायभाई, थर्ड स्पेस के मैनेजर रोहित जानी और डीजी ट्रेनर्स के मुस्तफा बुरहानी थे।
करियर गाइडेंस, सलेक्शन पर दिया मार्गदर्शन
आयोजक विकास जोशी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में आईआईएम उदयपुर के सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर शानू लोढ़ा जी ने करियर गाइडेंस, करियर टॉक और साइकोमेट्रिक टेस्ट फिर करियर सलेक्शन पर विचार व्यक्त किए।
उन्होंने बताया कि, कीनोट स्पीकर सर पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी के एडमिशंस और मार्केटिंग डायरेक्टर वीरेंद्र गुप्ता जी और डीके गुप्ता जी, स्वामी नारायण यूनिवर्सिटी के एडमिशन काउंसलर श्रवण सिसोदिया ने करियर गाइडेंस पर स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन किया। डीजी ट्रेनर्स के मुस्तफा बुरहानी ने स्टूडेंट्स को डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बताया।
इन संस्थाओं को मिला एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड
सह आयोजक मुकेश माधवानी ने बताया कि कॉन्क्लेव में एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड भी प्रदान किए जाएंगे। जिसमें पहले दिन सीबीएसई स्कूल अंतर्गत रॉकवुड्स हाई स्कूल, महराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर, एमडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, इंडो अमेरिकन पब्लिक स्कूल उदयपुर, सीडलिंग पब्लिक स्कूल और विट्टी इंटरनेशनल स्कूल उदयपुर को मिला।
आरबीएसई स्कूल की श्रेणी में मिरांडा स्कूल उदयपुर, आलोक स्कूल उदयपुर, शिशु भारती स्कूल उदयपुर जयदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदयपुर और रॉयल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल को अवार्ड प्रदान किया गया।
शीर्ष संस्थान में रेडियंट एकेडमी उदयपुर, एलन कैरियर इंस्टीट्यूट, एसेंट कैरियर पॉइंट, बडाला क्लासेस, रेजोनेंस उदयपुर और रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉम्पिटिशन को अवार्ड मिला।