September 11, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

बालाजी नगर विकास समिति का परिण्डा वितरण कार्यक्रम

1 min read

श्रीपरशुराम जयन्ती एवं अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर वैशाख मास में पक्षियों को गर्मी से राहत दिलाने एवं प्यास बुझाने हेतु बालाजी नगर विकास समिति द्वारा परिंडा वितरण किया गया। समिति के संरक्षक श्री प्रदीप सक्सेना, अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह टांक, उपाध्यक्ष श्री फतहलाल माली, सचिव सत्यप्रिय, कोषाध्यक्ष श्री गोकुल झा, सहसचिव श्री नवीन अग्रवाल, श्री नानालाल रावत, श्री ओमसिंह आदि उपस्थित रहे। 101 परिण्डे वितरित किए गए। साथ ही क्षेत्रवासियों की इच्छा एवं मांग को देखते हुए 101 और परिण्डे शीघ्र ही वितरित करने की घोषणा की गई। बालाजी नगर विकास समिति विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं समसामयिक गतिविधियों का सतत संचालन कॉलोनीवासियों के सहयोग से करती रहती है।