December 4, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

सुखाडिया विश्वविद्यालय के 5 छात्र गणतंत्र दिवस परेड में

1 min read

उदयपुर, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर के 5 छात्र नई दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगें।

इनमें सामाजिक एवं मानविकी महाविद्यालय के कैडेट सार्जेन्ट दिव्यराज सिंह राठौड (एयर विंग) ऑल इण्डिया बेस्ट कैडेट तथा प्रधानमंत्री रैली एवं राजस्थान के साँस्कृतिक दल मे भी भाग लेगें। सीनियर अण्डर ऑफिसर जयराज सिंह राजावत (एयर विंग) ऑल इण्डिया गार्ड ऑफ ऑनर के लिए तथा कैडेट अण्डर ऑफिसर युवराज सिंह चौहान (आर्मी विंग) प्रधानमंत्री रैली के लिए चयनित किए गए है तथा विज्ञान महाविद्यालय के कैडेट प्यारचंद (नेवल विंग) भी प्रधानमंत्री रैली तथा वाणिज्य महाविद्यालय के सीनियर अण्डर ऑफिसर विपुल वैष्णव (एयर विंग) को ऑल इण्डिया गार्ड ऑफ ऑनर तथा प्लाटून कमान्डर के लिए चयन किया गया है।

ये सभी छात्र गणतंत्र दिवस के बाद 28 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सलामी देगें तथा परेड में हिस्सा लेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *