वर्ष की अंतिम लोक अदालत में हुआ 30 हजार प्रकरणों का निस्तारण
1 min readजिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शनिवार को बार एसोसिएशन के सभागार में वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई। लोक अदालत में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया गया। एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि समय-समय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया जाता है।
इसमें आपसी रजामंदी से प्रकरणों का निस्तारण किया जाता है। उन्होंने बताया कि आज होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत वर्ष की अंतिम लोक अदालत है और इसमें उदयपुर जिले के करीब तीस हजार प्रकरणों को रखा गया है। जिसमें कई प्रकार के मामले हैं और उनको आपसी समझाईश और अन्य तरीकों से निस्तारण किया जाएगा।
रिपोर्ट – लखन शर्मा