खाकी की जाज्तियों से परेशान युवक ने खाया जहर

खाकी की जाज्तियों से परेशान युवक ने खाया जहर

पिछले 11 सालों से न्याय के लिये दर बदर भटक रहे युवक के सब्र का बांध आखिरकार उस समय टूट गया जब शराब के नशे में एक महिला ने न्यायालय परिसर में ही युवक पर हमला कर दिया। महिला द्वारा मारपीट करने के बाद युवक ने भी उसे थप्पड़ जड़ दिया । गुरुवार को हुई इस घटना का वीड़ियो वायरल हो गया तो शुक्रवार देर रात युवक ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। उसके बाद उसे परिजन एमबी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने के बाद भी युवक ने बेसुध हालत में जमकर हंगामा किया और पुलिस की कार्यशैली पर लगातार उंगली उठाता रहा। बताया जा रहा है एक युवती द्वारा उसकी पत्नी होने का दावा किया जा रहा है और इसी को लेकर पिछले 11 सालों से इनका विवाद चल रहा है और अब तो यह हालत हो गए है कि न्यायालय में ही युवती ने शराब के नशे में युवक से हाथपाई कर डाली थी । वीडियो वायरल होने के से आहत होकर और बदनामी के डर से शुक्रवार को युवक ने विषाक्त खा लिया। परिजनों ने बताया कि युवक पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी है लेकिन एक अन्य युवती हमेशा युवक की पत्नी होने का दावा करती है और यह विवाद पिछले 11 सालों से चल रहा है लेकिन न्यायालय में हुई हाथापाई की खबर मीडिया में चलने के बाद युवक ने बदनामी के डर से जहर खा लिया । एम.बी. अस्पताल में चिकित्सकों ने इसे पुलिस केस बताते हुए इलाज करने से मना कर दिया। जब परिजन पुलिस के पास पहुंचे तो भी उन्हें संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। करीब 1 घण्टे बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और युवक का इलाज शूरू हुआ, लेकिन धीरे धीरे युवक की हालत नाजुक होती गई । कुछ देर बार परिजन युवक को गीतांजलि अस्पताल ले गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *