Connect with us

CRIME NEWS

“007 गैंग ” ने एमबी हॉस्पिटल से चुराई बाइक्स , पांच आरोपी हिरासत में

Published

on

रिपोर्ट – रोबिन गौड़

संभाग के सबसे बड़े एमबी हॉस्पिटल में काफी दिनों से बाइक्स चोरी की घटनाये सामने आ रही थी। लगातार बढ़ रही बाइक्स चोरी की घटना को देखते हुए उदयपुर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया।

इसी दौरान हाथीपोल थाने में तैनात कांस्टेबल रमेश को सूचना मिली कि दो युवक शिक्षा भवन चौराहे पर एक बाइक बेचने की फ़िराक में है। जिस पर हाथीपोल थाना टीम मौके पर पहुंची और दोनों संदिग्धो को डिटेन कर थाने लाया गया तो उन्होंने अपना नाम बाघपुरा निवासी कन्हैया लाल और संतोष बताया।

पूछताछ के दौरान एमबी हॉस्पिटल से बाइक्स चुराना स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि बाघपुरा में उनकी “007 गैंग बाघपुरा” झाड़ोल और बाघपुरा इलाके में सक्रिय है। जिस पर पुलिस ने गैंग के साथी भगवती लाल और हरीश के साथ साथ चोरी की बाइक खरीदने वाले महेश खोखरिया को भी गिरफ्तार कर लिया।

इस कार्यवाही में हाथीपोल थानाधिकारी योगेश चौहान ,एएसआई दलपत सिंह ,शम्भू सिंह ,कांस्टेबल रमेश मुकेश और लोकेश रायकवाल की विशेष भूमिका रही।

Continue Reading