Connect with us

breaking news

जेवरात पर हाथ साफ़ करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

Published

on

उदयपुर जिले के घासा थाना क्षेत्र के विजनवास गांव में विगत दिनों एक घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, थानाधिकारी फेलीराम ने बताया कि 13 दिसंबर को इन्द्रा भील पत्नि मांगीलाल, निवासी विजनवास ने रिपोर्ट दर्ज़ करवाई कि उसके घर पर दो कमरे बने हुए है, जिनमे से एक कमरा उसका और एक उसके देवर पुष्कर उर्फ किशनलाल का है, मै और मेरे बच्चे घर पर रहते है और मेरा पति मांगीलाल ड्राइविंग का काम करता है और अक्सर घर से बाहर रहता है और देवर भी बाहर मजदुरी करने जाता है, इंद्रा ने बताया कि वह बीमार होने के कारण उसके पीहर घासाखेडी चली गई थी, लेकिन वह 25 तारिख को विजनवास आई तो देखा कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पडा था, इस म महिला ने जब घर का सारा सामान चैक किया तो घर के बर्तन, गैस की टंकी, सोने का बना नाक का लोंग, चांदी की अंगूठीयां, चांदी का कन्दोरा, चांदी की क्लप और चांदी की घरणी एजो उसके घर मे एक बक्से मे पडे हुये थे गायब मिले, इस पर पुलिस ने महिला द्वारा लिखवाई गई, जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश सांखला के निर्देशन में हनुवन्त सिह भाटी, वृताधिकारी मावली के नेतृत्व में थानाधिकारी फैलीराम एव हैड कांस्टेबल उदयलाल, मनोहरसिह, कांस्टेबल बाबुलाल, फतहसिह और अशोक को लेकर टीम गठित की, टीम ने इस चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी पुष्कर उर्फ किशनलाल भील, निवासी, विजनवास थाना घासा को गिरफ्तार किया, पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है ताकि उसने अन्य किसी चोरी की वारदात को अंजाम दिया हो तो उसका खुलासा हो सके,,,,पुलिस द्वारा बनाई गई स्पेशल टीम में
थानाधिकारी फैलीराम, हेड कांस्टेबल उदयलाल, हेड कांस्टेबल मनोहरसिह, कांस्टेबल बाबुलाल, कांस्टेबल फतहसिह और कांस्टेबल अशोक का सहयोग सराहनीय रहा,,,,

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *