वैसे तो पुलिस की ड्यूटी का कोई समय नहीं होता है, हर समय लॉ एंड ऑर्डर की पालना करवाने के लिए तैयार रहना पड़ता है । लेकिन सोचिये छुट्टी के दिन भी कोई कोई जवान एक 65 वर्षीय सेवानिवृत वृद्ध का मददगार बन जाए, इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। जी हां उदयपुर शहर के घण्टाघर थाने में तैनात सोहन कुमार ( 1297 ) ने ड्यूटी न होते हुए भी ऑन लाइन ठगी के शिकार हुए सेवानिवृत्त कन्हैया लाल पारिख को 20 हजार रुपये वापस दिलवाए है । वाकई में सेल्यूट है सोहनकुमार को जय हिन्द