राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े पत्रकारों के संगठन लेकसिटी प्रेस क्लब में रविवार को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ। जिसमें प्रतापसिंह राठौड़ ने प्रमोद गोड़ को हराकर दुसरी बार क्लब की कुर्सी पर कब्जा किया। लेकसिटी प्रेस क्लब ही एक एसी संस्थान है जहां चुनाव सिर्फ औपचारिक दृष्टिकोण के साथ होते है, बाद में सभी पत्रकार एक मत होकर पत्रकारों के हितों के मुद्दो को उठाने का प्रयास करते हैं। रविवार को हुए चुनाव में प्रताप सिंह राठौड़ को 107 वोट मिले जबकि प्रमोद गोड़ को 33 मतो के साथ संतुश्ट होना पड़ा। चुनाव के दौरान लेकसिटी प्रेसक्लब के पूर्व अध्यक्ष ऋतुराज, संजय गौतम, संजय खाब्या, प्रदीप मोगरा, प्रकाष षर्मा, नारीष्वर राव, अख्तर हुसैन, मनु राव, रफिक एम पठान मौजुद रहे। वहीं पूर्वध्यक्ष भुपेंद्र सिंह राव, मानवेंद्र सिंह व राजेश वर्मा बाहर होने की वजह से आ नहीं सके। इस दौरान वरीश्ठ पत्रकार उग्रसेन राव, श्याम छाजेड़, हरीश शर्मा, छोगालाल भोई, डाक्टर रवि शर्मा, कपिल श्रीमाली, ताराचंद गवारिया,सुनील शर्मा,कुलदीप सिंह गहलोत, ओम पुर्बिया, भगवान प्रजापत, विशाल शर्मा, भुपेंद्र सिंह चुण्डावत, प्रदीप सिंह भाटी, विनोद माली, कमल वसीटा, राम सिंह सहित दर्जनों मतदाता पत्रकार मौजुद रहे। प्रताप सिंह की जीत के साथ ही सभी दिग्गजों ने प्रमोद गोड़ और प्रताप सिंह राठौड़ को गले मिलवाया और एक साथ मिलकर पत्रकारों के भुखण्ड की सबसे बड़ी मांग को जल्द से जल्द पुरी कराने की बात कही। चुनाव अधिकारी अधिवक्ता अरूण व्यास थे, जिन्होंने पूरी चुनाव प्रक्रिया को निश्पक्षता के साथ निभाया।