January 15, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

राजस्थान दिवस पर प्रदेष को दुनिया के तीसरे एवं देश का दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की सौगात
राजस्थान क्रिकेट संघ और वेदांता, हिन्दुस्तान जिंक के मध्य हुए एमओयू पर हस्ताक्षर
पहले चरण में जयपुर के चौंप में अनिल अग्रवाल अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 40 हजार दर्षको की क्षमता सहित होगें 11 पिच
अन्तर्राष्ट्रीय, आईपीएल और राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं की मेजबानी में राजस्थान बनेगा सिरमौर

3 min read

राजस्थान दिवस के अवसर पर प्रदेष को एक बड़ी सौगात देते हुए चौप जिला जयपुर में निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम हेतु राजस्थान क्रिकेट संघ और वेदांता की हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के बीच ऐतिहासिक एमओयू हुआ है। इस एमओयू के तहत वेदांता की हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड राजस्थान क्रिकेट संघ को 300 करोड़ रूपये देगा एवं अब यह स्टेडियम ‘‘अनिल अग्रवाल अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जयपुर’’ के नाम से जाना जायेगा।
आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित आरसीए एकेड़मी पर आयोजित हुए भव्य समारोह में इस ऐतिहासिक एमओयू पर राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव श्री भवानी शंकर सामोता एवं हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण मिश्रा ने हस्ताक्षर किये।
समारोह को सम्बोधित करते हुए राजस्थान क्रिकेट संघ के मुख्य संरक्षक एवं राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोषी ने कहा कि इस स्टेडियम के बनने से उनका बरसो पुराना सपना साकार होगा एवं राजस्थान को विष्वस्तरीय क्रिकेट सुविधाएं मिलने की शुरूआत होगी है। उन्होने इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वेदांता का सहयोग ना केवल पहले चरण में अपितु स्टेडियम निर्माण के द्वितीय चरण के साथ-साथ राजस्थान में क्रिकेेट व अन्य खेलो को बढ़ावा देने के लिए भी जारी रहेगा। उन्होने कहा कि आज का दिन राजस्थान में खेलो के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा जिससे राज्य की खेल प्रतिभाओं को तराषने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत ने कहा कि नये स्टेडियम के निर्माण से अन्तर्राष्ट्रीय सुविधाओं के साथ एक बेहतरीन स्टेडियम उपलब्ध हो सकेगा।
उन्होने हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड़ द्वारा स्टेडियम निर्माण हेतु 300 करोड़ रूपये की सहायता का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि स्टेडियम निर्माण के पहले चरण में 40,000 दर्षको के बैठने की सुविधा प्रापत होगी जिसे बाद में बढाकर 75,000 किया जायेगा।
इस अवसर उन्होने राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद दिया एवं कहा कि राज्य सरकार द्वारा 100 एकड भूमि रियायती दरों पर आरसीए को आवंटित की गयी है जिस पर इस भव्य स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की ‘‘फिट राजस्थान-हिट राजस्थान’’ की सोच रही है जिसके चलते इस वर्ष का राज्य बजट भी खेल एवं युवाओं को समर्पित किया गया है।
श्री वैभव गहलोत ने बीसीसीआई के अध्यक्ष श्री रोजर बिन्नी एवं बीसीसीआई के सचिव श्री जय शाह को भी उनके योगदान के लिए विषेष रूप से धन्यवाद दिया।
समारोह को संबोधित करते हुए हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड़ की चेयरपर्सन एवं नॉन एक्जीक्यूटीव डायरेक्टर वेदांता लिमिटेड प्रिया अग्रवाल हैबर ने कहा कि भारत में क्रिकेट एक खेल से अधिक है और चौंप में क्रिकेट स्टेडियम हर उस खिलाड़ी को अवसर देगा जो क्रिकेट में देष का प्रतिनिधित्व करने की इच्छाषक्ति रखता है। उनका कहना था कि वेदांता समूह, देष को एक वैष्विक खेल महाषक्ति में परिवर्तित करने और खेलो के क्षेत्र में बुनियादी स्तर की प्रतिभाओं को उनके समग्र विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
समारोह को संबोधित करते हुए हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने कहा कि आज रामनवमी के अवसर पर राजस्थान में क्रिकेट के वृहद् विकास हेतु एक ऐतिहासिक शुरूआत की गयी है जिसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगें। हिन्दुस्तान जिं़क राज्य में खेलो के विकास के साथ-साथ ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि हम सीएसआर के तहत राजस्थान के कई गांवो को लाभान्वित कर रहे है।
इस अवसर पर वेदांता लिमिटेड़ की डायरेक्टर ग्रुप कम्युनिकेषन ऋतु झिंगोन ने कहा कि आज से 5 वर्ष पूर्व नवरात्रों में ही वेदांता समूह द्वारा नन्दघरयोजना की शुरूआत की गयी थी। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत उनकी कम्पनी गरीब व जरूरमंद बच्चो व महिलाओं को यथासंभव सहयोग प्रदान कर रही है। उन्होने बताया कि राज्य में आंगनबाड़ी मॉडल पर नन्दघर विकसित कर बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है।
इस अवसर पर राजस्थान रॉयल्स के चीफ कोच कुमार संघाकारा अपनी टीम के साथ उपस्थित थे। अपने उद्बोधन में संघाकारा कहा कि कोरोना कॉल के बाद हम अपने होम ग्राउण्ड़ सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में दुबारा खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
राजस्थान रॉयल्स के प्रषंसको को आष्वस्त करते संघाकारा ने कहा कि मौजुदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स जीत के परचम फहरायेगी। उनका कहना था कि राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा बनाये जा रहे नये अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से राजस्थान के खिलाड़ियांे को अपनी प्रतिभा साबित करने के पर्याप्त अवसर सुलभ होगें एवं प्रषिक्षण आदि के लिए एक अच्छा मंच भी मुहैया होगा।
इस अवसर पर प्रिया अग्रवाल हैबर ने एमोयू पर हस्ताक्षर होने के बाद 300 करोड़ रूपये के चैक का प्रतीक आरसीए अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत को भेंट किया।
इस अवसर पर राजस्थान क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष श्री रामपाल शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
समारोह में भवानी शंकर सामोता (सचिव आरसीए), श्री शक्ति सिंह राठौड (उपाध्यक्ष आरसीए), श्री रामपाल शर्मा (कोषाध्यक्ष आरसीए), श्री राजेष भड़ाना (संयुक्त सचिव आरसीए), श्री फारूख अहमद (कार्यकारी सदस्य आरसीए), श्री महेन्द्र शर्मा, पूर्व सचिव आरसीए एवं राजस्थनान क्रिकेट संघ के सलाहकार जी.एस.सन्धु भी उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में विभन्न जिला क्रिकेट संघो के सचिव, राजस्थान रायल्स की टीम, राजस्थान के पूर्व एवं वर्तमान खिलाड़ी, कोच, एम्पायर्स, स्कोरर्स, फिजियो, ट्रेनर्स आदि भी मौजूद थे।
राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा बनाये जा रहे इस भव्य स्टेडियम मुख्य विषेषताए निम्न प्रकार है:-
बीसीसीआई और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार एक विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर

ऽ विश्व में सबसे बड़ा क्रिकेट खेल का मैदान।
ऽ 75,000 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियमों में से एक। (भारत में दूसरा सबसे बड़ा और दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा)
ऽ 100 एकड़ (4,04,685 वर्गमीटर) के सबसे बड़े खेल क्षेत्र में विस्तारित है।
ऽ दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस हाइवे से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।
ऽ पर्याप्त गतिविधि स्थान प्रदान करता है।
ऽ अभ्यास पिचों के अलावा 11 मैच स्तरीय पिचें।
ऽ दो छोटे पेवेलियन क्षेत्रों के साथ दो अलग-अलग अभ्यास मैदान।
ऽ खिलाड़ियों के लिए चार ड्रेसिंग रूम ताकि एक के बाद एक मैच एक ही दिन खेले जा सकें।
ऽ दर्शकों और सेवाओं के सुचारू आवागमन के लिए स्टेडियम की परिधि में विभिन्न स्तरों पर दो पोडियम कॉन्कोर्स।
ऽ वृहद पैदल प्रवेश – सुगम प्रवेश और निकासी के लिए रैंप और सीढ़ियाँ।
ऽ पर्याप्त पार्किंग।
ऽ 38 वीआईपी कॉर्पोरेट सूट।
ऽ 36 वीवीआईपी कॉर्पोरेट सूट।
ऽ एक प्रेसिडेंशियल सुइट।
ऽ 4 आरसीए सूट।
ऽ 2000 प्रीमियम कॉर्पोरेट सीटें।
ऽ 1900 वर्गमीटर का वीआईपी समारोहध्भोज और भोजन स्थान।
ऽ ब्रॉडकास्टर्स और कमेंटेटर्स के लिए 415 सीटों की क्षमता।
ऽ मीडिया के लिए 340 बैठने की क्षमता।
ऽ दिव्यांगों के लिए ग्रीन गाइड के अनुसार 280 व्हीलचेयर सीटें।
ऽ आवासीय सुविधाओं के साथ विश्व स्तरीय क्रिकेट प्रशिक्षण अकादमी। इसमें 5 पिचों के साथ दो अभ्यास मैदान होंगे। इसके अलावा आउटडोर नेट प्रैक्टिस के लिए 20 इनडोर पिचें होंगी। खिलाड़ियों के लिए एक छोटा पवेलियन और जिम भी बनाया जाएगा।
ऽ फाइव-स्टार होटल एंड कन्वेंशन सेंटर।
ऽ इंडोर स्पोर्ट्स सुविधाओं और स्पोर्ट्स आउटलेट के साथ क्लब हाउस।

  • About Hindustan Zinc Limited
  • Hindustan Zinc, a Vedanta Group Company, is one of the world’s largest and India’s only integrated producer of Zinc-Lead and Silver. The Company has its headquarters at Udaipur in the State of Rajasthan where it has its Zinc-Lead mines and smelting complexes. Hindustan Zinc is self-sufficient in power with captive thermal power plants and has ventured into green energy by setting upwind power plants. The Company is ranked 1st in Asia-Pacific for the fourth consecutive year and globally 3rd in S&P Global Corporate Responsibility Assessment in 2022 amongst Mining & Metal companies. Hindustan Zinc is a certified Water Positive Company and is the only Indian company to be recognised at the S&P Global Platts Metal Award 2022 and has won the two prestigious awards for ‘Industry Leadership Award – Base, Precious and Specialty Metals’ Award and ‘Corporate Social Responsibility’ Award.
  • The company takes pride in having some of the best-in-class people practices and employee-centric initiatives, which have certified Hindustan Zinc as – ‘Great Place to Work 2022’, ‘Company with Great Managers 2022’ by People Business and the People-first HR Excellence Award. As a socially responsible corporate, Hindustan Zinc has been relentlessly working to improve the lives of rural and tribal people residing near its business locations. The company is amongst the Top 15 CSR Spenders in India and are currently reaching out to 1.4 million people in 234 villages out of which 184 in Rajasthan, and 34 in Uttarakhand. As a market leader, Hindustan Zinc governs about ~80% of the growing Zinc market in India.
  • Learn more about Hindustan Zinc on –https://www.hzlindia.com/home/ and follow uson LinkedInTwitter, Facebook , and Instagram for more updates.
  •  
  • About Vedanta Limited
  • Vedanta Limited (“Vedanta”), a subsidiary of Vedanta Resources Limited, is one of the world’s leading natural resources companies spanning across India, South Africa and Namibia. The Vedanta Group has significant operations in Oil & Gas, Zinc, Lead, Silver, Copper, Iron Ore, Steel, Nickel, Aluminium, Power, Renewable Energy, Display glass and is foraying into Semiconductors business. For two decades, Vedanta has been contributing significantly to nation building. Governance and sustainable development are at the core of Vedanta’s strategy, with a strong focus on health, safety, and environment. Vedanta has put in place a comprehensive framework to be the ESG leader in the natural resources sector, is committed to reducing carbon emissions to net zero by 2050 or sooner and aims to spend $5 billion over the next 10 years to accelerate this transition. Giving back is in the DNA of Vedanta, which is focused on enhancing the lives of local communities. Anil Agarwal Foundation, the umbrella entity for Vedanta’s social initiatives, has pledged Rs 5000 crore over the next five years on various social impact programs and its flagship project, Nand Ghar is setting up model anganwadis across India. Vedanta Ltd. has been listed in Dow Jones Sustainability World Index 2022, conferred Golden Peacock Award for excellence in Corporate Governance 2022 and certified as a Great Place to Work 2022. Vedanta Limited is listed on the Bombay Stock Exchange and the National Stock Exchange. 
  • For more information, please visit www.vedantalimited.com.
  • Vedanta Limited
  • Vedanta, 75, Nehru Road,
  • Vile Parle (East), Mumbai – 400 099
  • www.vedantalimited.com
  • Registered Office:
  • Regd. Office: 1st Floor, ‘C’ wing, Unit 103,
  • Corporate Avenue, Atul Projects,
  • Chakala, Andheri (East),
  • Mumbai – 400 093
  • CIN: L13209MH1965PLC291394
  • For any media queries, please contact:
  • Ms. Ritu Jhingon, Group Director – Communications, Ritu.Jhingon@vedanta.co.in
  • Mr. Mukul Chhatwal, Group Head – PR & Media Relations, Mukul.Chhatwal@cairnindia.com
  • Ms. Maitreyee Sankhla, Head – Corporate Communications, Hindustan Zinc, Maitreyee.Sankhla@vedanta.co.in