गुलाबबाग मार्ग पर सालों पुराना पेड़ गिरा, निगम की लापरवाही आई सामने
1 min readरिपोर्ट – रोबिन गौड़
उदयपुर –
सालो पुराना पेड़ गिरा, हादसे में दो वाहन हुए क्षतिग्रस्त।
ऑटो चालक और टैक्सी चालक को आई चोटे। बड़ी जनहानि टली।
गुलाब बाग के समीप होटल ग्रीन व्यू के बाहर की हे घटना।
कई समय से गिरने की अवस्था में था पेड़।
क्षेत्र के लोगो ने नगर निगम से पेड़ हटाने की लगाई थी गुहार।
सूचना पर पहुंची आपदा प्रबंधन की टीम। गिरे पेड़ को वाहन से हटाया।
क्षेत्र के लोगो में रोष व्याप्त।