गुलाबबाग की ट्रेन से उतरते समय सैलानी बच्चा प्लेटफार्म पर गिरा, सूझबूझ से बचाई जान!
1 min readउदयपुर के गुलाबबाग में हाल ही शुरू हुई बच्चों की ट्रेन में एक बड़ा हादसा होने से टल गया । दोपहर में छूक छूक में घूमकर जैसे ही सब स्टेशन पर आ रहे थे, तभी एक बच्चा जल्दबाजी में उतरने लग गया और उसका पैर ट्रेन और स्टेशन प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया, गनीमत तो यह रही कि पल भर में ही बच्चे ने फिर से सन्तुलन बना लिया, गुलाबबाग की महाराणा प्रताप एक्सप्रेस शुरुआत से ही विवादों में रही है
ट्रायल के समय ही खराब हो गई, बाद में पन्द्रह दिनों तक जांच हुई और कुछ दिनों पहले ही सभी भाजपा के पार्षदों ने उप महापौर और गैराज समिति अध्यक्ष की मौजूदगी में इसका ओपचारिक उद्घाटन कर दिया, लेकिन विधिवत उद्घाटन असम के राज्यपाल द्वारा जल्द ही किया जाएगा।
इस ट्रेन में सुरक्षा के मायने से कोई इंतेजाम नहीं है पूरी तरह से खुली हुई यह ट्रेन कभी भी हादसे का कारण बन सकती है।