विप्र सेना के स्थापना दिवस उपलक्ष्य पर प्रथम दिन गौ माता पूजन का आयोजन हुआ
1 min readविप्र सेना की स्थापना दिवस पर जिले व संभाग के सभी स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है संभाग मीडिया प्राभारी राजेश भट्ट ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन निमित्त आज उदयपुर के प्रथम दिवस पर गौ सेवा माता पूजन का आयोजन किया गया विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि उदयपुर द्वारा भी विप्र सेना की स्थापना दिवस पर 19 जुलाई को मनाया जाता है
विगत विप्र सेना प्रगतिशील ब्राह्मण संगठन चार-पांच वर्षों से लगातार कार्य कर रही है और करते रहेगी। प्रदेश महामंत्री गोविंद दीक्षित ने कहा कि आज राष्ट्र मंगल जनमंगल कल्याण निमित गो माता का पूजन किया गया है सनातन संस्कृति के प्रति युवाओ का जुड़ाव बढ़े इस तरह के कार्यक्रम सतत किये जायेगे और
शहर जिला अध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली ने कहा कि वर्ष भर में नए-नए कार्यक्रम करके समाज के प्रति संगठित कर समाज उन्नति की ओर अग्रसर हो युवा हमारी संस्कृति को समझे और अपनाये इसके निमित सतत कार्यक्रम विप्र सैना करेगी
संघठन जिला महामंत्री चेतन शाकदीपिय ने सफल आयोजन करने में विप्र सेना के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
जिसमें आज अंबालाल नागदा, यशवंत पालीवाल, योगेश नागदा, नंदलाल जोशी, दीपेश पांडे, सुनील सनाढ्य, , गणेश लाल नागदा, नारायण लाल नागदा ,नरेश श्रीमाली निता नंदवाना, पायल जोशी आदि अनेक विप्र जन उपस्थित रहे