तीन स्वर्ण पदक जीत कर लेकसिटी के गौरव ने बढ़ाया देश का मान !
1 min readतुर्की के इस्ताबुल में आयोजित हुई एशियन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत का पहला स्वर्ण पदक हासिल करने वाले गौरव साहु शनिवार को उदयपुर पहुंचे, उदयपुर पहुँचने पर लोगों ने भव्य आतिशबाजी कर स्वागत किया, गौरव के गोल्ड मैडल हांसिल करने के बाद उदयपुर पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया, साहू के सूरजपोल व बापु बाजार में पहुँचने पर लोगों ने उन्हें इस उपलब्धि की बधाई देते हुए फूलमालाओं से लद दिया, आपको बता दे कि तुर्की के इस्तबूल में हाल ही आयोजित हुई एशियन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गौरव साहू ने भारत का पहला स्वर्ण पद जीता है औऱ इसके बाद हुई प्रतियोगिता में तीनो स्वर्ण पदक अपने नाम करते हुए देश और लेकसिटी का नाम दुनिया में रोशन किया है। मूलतः उदयपुर के रहने वाले गौरव साहू की इस जीत से लोगों में काफ़ी खुशी देखि गई,,,तुर्की के इस्तंबूल में आयोजित हुई एशियन पावर लिफ्टिंग चेम्पियनशिप में गौरव साहू ने पहले दिन 53 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए गौरव साहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिये स्वर्ण पदक जीता, इसके बाद उन्होंने एशियन जूनियर चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 417.5 किलो वजन उठाकर गोल्ड अपने नाम किया, गौरव ने भारतीय पावरलिफ्टिंग टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सबसे पहले शुरूआती मुकाबले में 53 किलो जूनियर भार वर्ग में हिस्सा लेते हुए ऑवर आल स्वर्ण पदक जीतकर भारत को पहला पदक दिलाया, गौरव ने व्यक्तिगत मुकाबलों में स्क्वैड में स्वर्ण पदक बेच प्रेस में रजत पदक व डेड लिफ्ट में स्वर्ण पदक हासिल किए, राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि गौरव साहू ने इससे पहले 2018 में हांगकांग में हुई एशियन सब-जूनियर चैंपियनशिप के तहत व्यक्तिगत मुकाबले में एक स्वर्ण व एक रजत पदक जीता था,,,गौरव की जीत को लेकर उनके पिता विनोद साहू ने इसे अब तक की बडी जीत बताया है, विजय प्रापत करने के बाद बेटे के उदयपुर पहुचने पर पिता विनोद साहू की आँखों से खुशी के आशु छलक पड़े