विद्युत का पोल गिरने से हुई भाई – बहन की मौत
1 min readउदयपुर– शहर के पास स्थित वरड़ा गांव में विद्युत पोल गिरने से बाइक सवार भाई – बहन की मौत हो गई। हादसा लाईन दुरस्त करने के दौरान लापरवाही के चलते हुआ। लेकिन इसमे सबसे बड़ी बात यह रही कि एक मासूम को बचाया जा सकता था ,लेकिन ठेकेदार की गलती की वजह से उसकी सांस भी चली गई। आपको बता देकि जैसे ही हादसा हुआ, वहां मौजुद ठेकेदार की गाड़ी से परिजन दोनों बच्चों को अस्पताल ला रहे थे तभी ठेकेदार ने रामपुरा के पास गाड़ी खराब होने का बहाना बनाया। तब तक 18 वर्षीय मोहन की सांस चल रही थी, लेकिन आधे घण्टे तक कोई गाड़ी नहीं मिली। बाद में एक ऑटो की मदद से दोनो बच्चों को लेकर अस्पताल पंहुचे तब तक दोनो ही दम तोड़ चुके थे। आपको बता देकि नाई गांव की भील बस्ती निवासी किशनलाल का इकलौता बेटा मोहनलाल और बेटी किरण बाईक से खेत पर जा रहे थे। तभी रास्ते में पोल गिरने से यह हादसा हुआ। वहीं शनिवार को ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, पूर्व विधायक सज्जनदेवी कटारा सहित दर्जनों ग्रामीणो ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए। परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। इस पर जिला कलेक्टर ने तुरन्त दोनो मृतकों के आश्रितों को एक – एक लाख के चैक देने के साथ ही विद्युत विभाग के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर दोनो मृतकों का पोस्टमार्टम हो सका। वहीं ठेकेदार और विभाग के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करवाया गया है।