December 23, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

उदयपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी के 20 मोटर साइकिल सहित तीन आरोपी गिरफ्तार।

1 min read

उदयपुर के गोगुंदा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बाइक चोरी के एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी की 20 मोटर साइकिल , एक अवैध पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हे।

एसपी भुवन भूषण ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातो पर लगाम लगाने के लिए टीम गठीत की गई ।

टीमों ने जगह जगह दबिश दी। टीम ने प्रयास करते हुए तीन आरोपी बेकरोया निवासी दिनेश गरासिया, सुरेश गरासिया और सुरेश गरासिया को पकड़ा जिन्होंने पुछताछ में कुल 34 वारदात को करना कबूल किया जिसमे चोरी, लूट, वाहन चोरी, डीजल चोरी, मंदिर में चोरी सहित कई जगह वारदात को करना कबूल किया हे।

इस ने बताया उदयपुर के अलावा चितौड़, राजसमंद, पाली, सिरोही, प्रताप गढ़, बूंदी, कोटा जिले के विभिन्न थाना इलाको में वारदात को अंजाम दिया था। पूर्व में भी इन आरोपियों पर कई थानों में मामले दर्ज हे।