राजसमंद डीटीओ सहित दो दलाल पचास हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
1 min readएसीबी मुख्यालय के निर्देश पर राजसमंद और उदयपुर यूनिट द्वारा राजसमंद में संयुक्त कार्रवाई करते हुए डीटीओ नैन सिंह सोढा और उसके दो दलाल वजहराम गुर्जर और तरुण कुमार को परिवादी से पचास हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की राजसमंद इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत की कि वह यातायात सलाहकार का कार्य करता है और उसके पेश किए हुए लाइसेंस को बनाने की एवज में डीटीओ नैन सिंह सोढा प्रति लाइसेंस 1150 रुपए जिसमें डीटीओ के 500 रूपए, यातायात निरीक्षक आनंद सिंह के 500 रूपए और संबंधित लिपिक मुकेश कुमार के 150 रूपए के हिसाब से प्रति लाइसेंस लिया करते थे जो अब जिला परिवहन अधिकारी द्वारा प्रति लाइसेंस 1750 कमीशन के रुपए मांगे जा रहे हैं और 15 फरवरी के बाद लाइसेंसों को पास नहीं किया जा रहा है।
डीटीओ नैन सिंह सोडा द्वारा 2 महीने के बकाया कमीशन के रूप में 2,61000 रूपए की मांग दलाल वजहराम गुर्जर के माध्यम से की जा रही थी जिस पर उदयपुर एसीबी के उप महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल और पुलिस अधीक्षक राजीव पचार के सुपरविजन में एसीबी राजसमंद यूनिट के उप अधीक्षक अनूप सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर पुलिस निरीक्षक हरिश्चंद्र और टीम द्वारा राजसमंद में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए दलाल वजहराम गुर्जर को परिवादी से पचास हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया साथ ही इस मामले में लिप्त डीटीओ राजसमंद नरेंद्र सिंह सोढा और एक अन्य दलाल तरुण कुमार को भी गिरफ्तार किया है इस मामले को लेकर उदयपुर एसीबी के उपमहानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आवास वाले ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है