Connect with us

CRIME NEWS

एक घण्टे में चोरी हुई दो मोटर साइकिल

Published

on

जिले के कुराबड़ गांव में महज एक घण्टे में दो बाईक चोरी होने की वारदात के बाद सनसनी फैली हुई है। वहीं पुलिस की गस्त की भी पोल खुलकर रह गई है। आपको बता देकि बाईक चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई लेकिन बाईक चोर को पकड़ा नहीं जा सका है। घटना कुराबड़ के सीएससी परिसर के बाहर की बताई जा रही है रोड़ लाईट नहीं होने की वजह से वारदात सीसीटीवी कैमरे में तो कैद हो गई

लेकिन साफ साफ कुछ दिखाई नहीं दे रहा है बस यही दिख रहा हैकि एक युवक मोटर साईकिल स्टार्ट करके खड़ा है और दूसरा युवक वहां पड़ी पेषन प्लस में मास्टर की लगाकर स्टार्ट करके गाड़ी मोढ़ता है और दोनो सीएससी से बाहर निकल जाते है।