December 3, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

रणथंभौर में बाघिन टी 93 ने तीन शावकों को दिया जन्म

1 min read

सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर से एक बार फिर से वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी आई है। इस बार रणथंभौर की बाघिन टी-93 ने तीन शावकों को जन्म दिया है। बाघिन और  उसके शावकों की तस्वीर वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरों में कैद हुई है। बाघिन के शावकों के साथ कैमरे में कैद होने के बाद वन विभाग की ओर से सुरक्षा के मध्यनजर बाघिन और शावकों की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है। रणथंभौर के वन अधिकारियों के अनुसार बाघिन टी-93 की तस्वीर तीन शावकों के साथ वन विभाग फोटो ट्रेप कैमरे में कैद हुई है । बाघिन टी-93 बाघिन टी-63 की बेटी है। बाघिन की उम्र करीब छह साल है। बाघिन टी-93 दूसरी बार मां बनी है। बाघिन ने इससे पहले अप्रेल 2020 में एक नर और दो मादा शावकों को जन्म दिया था। इन्हें वन विभाग की ओर से टी-132, टी-133 व टी-134 नम्बर दिए गए थे। यह बाघिन नॉन टूरिज्म जोन की बाघिन है। बाघिन टी-93 तीन शावकों के साथ फोटो ट्रैप कैमरों में  कैद होने के बाद अब रणथंभौर में बाघ बाघिन और शावकों की संख्या का आंकड़ा 80 पर पहुच गया है। रणथंभौर के डीएफओ  महेन्द्र शर्मा का कहना है कि रणथम्भौर की बाघिन टी-93 फोटो ट्रैप कैमरे में तीन शावकों के साथ कैद हुई है। जिसके बाद बाघिन व शावकों की मॉनिटरिंग कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *