January 29, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

लेकसिटी में होगी थ्री एंड थ्री बास्केटबॉल प्रतियोगिता, देशभर से आएंगे खिलाड़ी

1 min read

रिपोर्ट – लखन शर्मा

लेकसिटी थ्री एंड थ्री बास्केटबॉल ग्रुप ओलंपिक स्पोर्ट्स अकैडमी की तरफ से उदयपुर में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता की जानकारी देने के लिए बुधवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। लेकसिटी थ्री एंड थ्री बास्केटबॉल ग्रुप के अध्यक्ष राकेश पोरवाल ने बताया कि यह टूर्नामेंट पहली बार राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पूरे भारतवर्ष से 14 टीमें हिस्सा ले रही है।

टूर्नामेंट का आयोजन अटल बिहारी वाजपेई मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। उन्होंने 3 एंड 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता के बारे में विस्तार जानकारी बताते हुए कहा कि यह गेम फीबा से रजिस्टर्ड है।

पहले बास्केटबॉल की टूर्नामेंट में एक टीम में पांच सदस्य खेलते थे और 10 मिनट के चार राउंड होते थे लेकिन इस प्रतियोगिता में सिर्फ 10 मिनट का एक ही राउंड होगा और इसमें तीन खिलाड़ी टीम में भाग लेंगे।

प्रेस वार्ता के दौरान लेकसिटी थ्री एंड थ्री बास्केटबॉल के संरक्षक निर्मल कुमार पंडित, अध्यक्ष राकेश पोरवाल, महासचिव नितेश गुर्जर , कोषाध्यक्ष जयंत गुप्ता मौजूद रहे।