December 22, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

यह एम्बुलेंस मरीज नहीं,डोडा चूरा करती थी सप्लाई, चित्तौड़ पुलिस ने खोल दिया राज!

1 min read

रिपोर्ट – राजेंद्र सिंह शेखावत

सम्भाग के चित्तौड़गढ़ जिले की सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान एक एम्बुलेंस की तलाशी ली तो उसमें डोडा चुरा भरा हुआ पाया, लेकिन जब पुलिस तलाशी ली रही थी तो चकमा देकर एम्बुलेंस सवार दो आरोपी फरार हो गए ।

जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के रिठौला चौराहे पर गुरुवार को नाकबन्दी के दौरान निम्बाहेड़ा से चित्तौड़गढ़ की तरफ आ रही एक एम्बुलेंस को शंका होने पर रुकवाया तो चालक और खलासी दोनों ही मौका देख कर फरार हो गए।

एम्बुलेंस की तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक के 37 बोरो में भरा सात किविंटल चालीस किलो डोडा चुरा जब्त कर लिया। वाहन पर नम्बर प्लेट फर्जी लग हुई थी। एम्बुलेंस बाड़मेर जिले में संचालित हो रही है। पुलिस ने डोडा चुरा जब्त कर आगे की तफ्तीश शुरु कर दी ।