नाथूवास तालाब को दूषित कर रहे रसूखदार, जिम्मेदार कार्यवाही के बजाए नतमस्तक ।
1 min readनाथद्वारा शहर के नाथूवास इलाके में स्थित तालाब में गंदे पानी का नाला गिर रहा है जिसकी वजह से तालाब का पानी दूषित हो रहा है।
इसके अलावा तालाब के पास बने मॉल और मेरिडियम का गंदा पानी भी तालाब में गिर रहा है। क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे साथ ही हाईकोर्ट के अवमानना नोटिस के बाद भी हालत नहीं सुधर रहे है।
मिराज मॉल के पास रहने वाले गिरिराज गुर्जर ने बताया कि मिराज माल, होटल और मिराज मेरेडियम का गंदा पानी इस गटर में डाल दिया है और गटर भी खुली छोड़ दी है जिसके वजह से पानी बहुत बदबू मारता है
गुर्जर ने आसपास की होटलों का हवाला देते हुए कहा कि उन सभी के अलग सीवरेज बने हुए है मिराज माल को इससे कई बार अवगत कराया पर कोई कार्यवाही नही हुई