कुमावत पंचायत संस्थान का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न
1 min readकुमावत पंचायत संस्थान के चुनाव में माणक बबेरिवाल अध्यक्ष और सुधीर कुमावत महामंत्री पद के निर्विरोध निर्वाचित हुए है।
चुनाव अधिकारी गिरिराज सिंगनवाल ने बताया कि पंचायत चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर प्रेम नारायण झालवार और डुंगर सिंह बबेरिवाल , मंत्री पद पर मदनसिंह बाबरवाल और महेंद्र ईठारा ,कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश माननिया और मुकेश बबेरिवाल 18-18 महीनों के लिए सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए।
चुनावी प्रक्रिया के बाद पंचायत का सम्मान समारोह और नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया !
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किशन लाल जी मुंडेल और भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष युधिष्ठिर बबेरिवाल थे।
कार्यक्रम में 80 वर्ष से ऊपर समाज के वरिष्ठ महिलाओं व पुरुषों , भामाशाहों, नवयुवक मंडल व मातृशक्ति सदस्यों सहित 65 समाज जनों का सम्मान किया गया !