UDAIPUR
विशाल कलश यात्रा के साथ शुरू हुई छह दिवसीय भागवत कथा
रिपोर्ट – लखन शर्मा

उदयपुर शहर के गणेश नगर मित्र मंडल,कालका माता विकास समिति और उपाध्याय परिवार द्वारा गणेश नगर स्थित उपाध्याय फार्म पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। ]
जिसको लेकर मंगलवार को बेकनी पुलिया स्थित हनुमान मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। आयोजक सूर्या प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि 6 दिवसीय आयोजित होने वाली श्रीमद भागवत कथा के पहले दिन विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में काफी महिलाओ ने हिस्सा लिया।
बेकनी पुलिया से शुरू हुई कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई कथा स्थल पर पहुँची। भागवत कथा का समय दिन में 2 बजे से लेकर 5 बजे तक रहेगा। 14 मार्च को शाम को हरे कृष्णा मंडल द्वारा भजन संध्या,15 को इस्कॉन मंदिर द्वारा कार्यक्रम,17 मार्च को फाग उत्सव के साथ खाटू श्याम भजन संध्या ,18 मार्च सुंदरकांड,19 मार्च को विवाह और 20 मार्च को हवन यज्ञ के साथ कथा का समापन होगा।
