Connect with us

Uncategorized

आरपीएससी ऑफिस के घेराव के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ हुई लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा ने दिया ज्ञापन

Published

on

पेपर लीक मामले को लेकर आरपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे प्रदेश भर के भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ अजमेर में पुलिस प्रशासन द्वारा की गई ।

लाठीचार्ज के विरोध में आज शहर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और शहर जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा युवा मोर्चा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष सनी पोखरना ने बताया कि जब भी सरकार युवाओं से डरती है तो पुलिस को आगे कर देती है और युवाओं की आवाज दबाने का प्रयास किया जाता है लेकिन प्रदेश का युवा अब जाग चुका है और पुलिस की लाठी से डरने वाला नहीं है और अपनी आवाज को हमेशा बुलंद करेगा।

भाजपा युवा मोर्चा के सतीश शर्मा ने बताया कि अजमेर में आरपीएससी कार्यालय के बाहर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शांतिपूर्वक तरीके से अपना विरोध प्रकट कर रहे थे लेकिन राज्य सरकार के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने उनके साथ बर्बरता की जिसमें युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता घायल हो गए। प्रदर्शन के दौरान भाजपा के छठ जिला के कार्यवाहक अध्यक्ष तख्त सिंह, भाजपा नेता दिनेश भट्ट ,प्रमोद सामर, अतुल चंडालिया ,जगदीश शर्मा, पार्षद सोनीका जैन ,संतोष मेनारिया युवा मोर्चा के सनी पोखरना, महेश पुरी गोस्वामी, सतीश शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे

Continue Reading