December 23, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

श्याम बालाजी संकीर्तन में गायक कन्हैया मित्तल आज भीलवाड़ा में सजेगा बाबा का दरबार

1 min read

श्री खाटूश्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में आज राजेंद्र मार्ग विद्यालय ग्राउंड में श्री श्याम बालाजी संकीर्तन होगा।
समिति के संरक्षक गजानंद बजाज ने बताया कि गायक कन्हैया मित्तल शाम सवा सात बजे से बाबा के भजनों की प्रस्तुति देंगे। साथ ही हरियाणा की गायिका परविंदर पलक, इटारसी की कृतिका मालवीय एवं जयपुर के प्रिंस कच्छावा भी भजन प्रस्तुत करेंगे। संकीर्तन के साथ ही बाबा की अखंड ज्योत, छप्पन भोग एवं श्रृंगार भी होगा। मंच सज्जा के लिए दिल्ली से कारीगरों की टीम तथा बाबा का दरबार सजाने के लिए बेंगलुरु के कलाकार मुंबई से पहुंचकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। खाटूश्याम मित्र मंडल अध्यक्ष सतीश वैष्णव , आयोजन समिति अध्यक्ष तरुण सोमानी , मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि समिति सचिव राहुल अग्रवाल, निशि अग्रवाल, दीपक मित्तल, रोहित तिवारी, विकास उपाध्याय, वैभव टेलर, दीपक बैरागी, राकेश काबरा, रणवीरसिंह चौहान, बाबू चावला, शक्तिसिंह, महेश गुर्जर तैयारियां कर रहे हैं।

*श्याम बालाजी संकीर्तन में गायक कन्हैया मित्तल आज भीलवाड़ा में सजेगा बाबा का दरबार*