Udaipur Local News
शेखावटी टाटा मोटर्स उदयपुर का पहला ऐंटी-कोविड सिल्वर नेनो कोटेड कार शोरूम, 90 दिन तक मिलेगी सुरक्षा
कोरोना काल को देखते हुए शेखावटी टाटा मोटर्स मादरी स्तिथ कार शोरूम को आर.जी एसोसिएट (जर्म शील्ड) की आधुनिक ऐंटी-कोविड सिल्वर नेनो कोटिंग से सेनिटाइज कराया है । शेखावटी टाटा मोटर्स के जनरल मेनेजर शरद माथुर ने बताया यह नेनो कोटिंग कोरोना और अन्य सभी वायरस के संक्रमण से 90-100 दिन तक सुरक्षा देती है । इससे ग्राहक बिना किसी डर के अपनी मनपसंद कार लेने और अपनी गाड़ी की सर्विस करवाने शोरूम में आ सकते है । आर.जी एसोसिएट के निदेशक इंद्रजीत सिंह गोल्डी ने बताया की शेखावटी टाटा मोटर्स उदयपुर का पहला ऐसा कार शोरूम है जो पुरी तरह से नेनो कोटेड हो चुका है ।
आर.जी एसोसिएट (जर्म शील्ड) ने शेखावटी टाटा मोटर्स को सर्टीफीकेट आफ वेधता भी दिया ।



