Connect with us

SPORTS

सेंट एंथोनी स्कूल के शौर्य प्रताप चुंडावत बने नेट बॉल नेशनल टीम के कप्तान

Published

on

3 जनवरी से 10 जनवरी तक दिल्ली में आयोजित होने वाली 67वीं  राष्ट्रीय विद्यालयी नेट बॉल खेलकूद प्रतियोगिता अंडर 14 आयु वर्ग राजस्थान टीम का नेतृत्व सेंट एंथोनी स्कूल उदयपुर के 9वी में अध्ययनरत शौर्य प्रताप सिंह चुण्डावत करेंगे।

इससे पूर्व 26 से 31 दिसंबर तक राजस्थान टीम का प्रशिक्षण शिविर जोधपुर में आयोजित किया जाएगा।  

शौर्य प्रताप के पिताजी योगेंद्र सिंह सीआईडी विभाग उदयपुर में कार्यरत है।

Continue Reading