पूर्व सांसद हरिओम सिंह के अंतिम दर्शनों को केलवा में उमडा खासोआम
1 min readराजसमंद पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ की मौत पर केलवा सहित पूरे राजसमंद में शोक की लहर छाई हुई है। मंगलवार सुबह हरी ओम सिंह की पार्थिव देह पंच तत्वों में विलीन हो गई। शवयात्रा उनके पैतृक गांव केलवा से निकाली गई, इस दौरान पूर्व सांसद के सम्मान में केलवा सहित पूरा बाजार बंद रहे। आपको बता दे कि लंबी बीमारी के बाद हरिओम सिंह का सोमवार को उदयपुर के एक निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान निधन हो गया था, तभी से बीजेपी ने शोक की लहर छाई हुई थी। हरि ओम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए पूर्व मुख्यसेवक वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेष सेवक राजेन्द्र सिंह राठौड़, नवनिर्वाचित सांसद दीया कुमारी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित कई नेता ,कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में जन सैलाब शामिल हुआ।