साइंस कॉलेज की छात्रा के साथ छेड़छाड़, आक्रोशित हुए सैंकड़ों छात्र
1 min readमोहनलाल सुखाड़िया विश्व विद्यालय के साइंस कॉलेज में आज उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब सुरेश कुमार चौधरी नामक एक पीएचडी स्कॉलर
जो कि साइंस कॉलेज में कार्यरत है उक्त व्यक्ति द्वारा रात्रि में 8:00 बजे बाद कुछ छात्राओं को पर्सनली व्हाट्सएप पर मैसेज किए गए कि अगर उन्हें किसी भी विषय में कुछ समझ में नहीं आ रहा हो तो आकर मिले, इसके अलावा भी जब बहुत सारे अन्य मैसेज स्कॉलर द्वारा छात्राओं को किए गए तो इन छात्राओं ने परेशान होकर सुरेश चौधरी के इस कृत्य की जानकारी अपनर घर वालों को दी, इसको लेकर इन सभी छात्राओं के घर वालों ने भी इस पीएचडी स्कॉलर के इस कृत्य की कड़ी निंदा की, लेकिन इन परेशान छात्राओं ने जब यह जानकारी अपने परिजनों के साथ ही अपने कॉलेज के सहपाठियों और छात्र नेताओं को दी बात आगे बढ़ गई और प्रदर्शन तक पहुँच गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में चाहतर एकत्रित हो गए और कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे,,,स्वहातीर नेता चिराग चौधरी के मुताबिक़ यह घटना कॉलेज में पहली बार घटित नहीं हुई है इससे पहले भी छात्राओं को उनके वाट्सएप अंमबर और इंस्टाग्राम पर इस तरह के मैसेज भेजकर उनके साथ निजी तौर पर व्यवहार बनाने की कोशिश करते है और उन्हें एग्जाम में पास करने जैसे लालच भी देते है ताकि छात्राएं उनके साथ सम्पर्क बढाए, इन छात्रों ने छात्राओं के साथ लम्बे समय से हो रही ऐसी हरकतों पर तुरंत रोक लगाने की मांग करते हुए क,कहा है कि ऐसे कार्यों में लिप्त प्रोफेसरों के साथ कठोर कार्रवाई होनी किये ताकि दुबारा कोई किसी छात्रा को ऐसे मैसेज ना कर सके