Connect with us

Uncategorized

चित्रकूट नगर का समता विहार बना डंपिंग यार्ड,क्षेत्रवासी हो रहे है परेशान

Published

on

उदयपुर शहर के चित्रकूट नगर में स्थित समता विहार कॉलोनी के क्षेत्रवासी इन दिनों काफी परेशान है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि सुखेर और अंबेरी में स्थित मार्बल मंडियों का वेस्ट और मार्बल टुकड़ो को समता विहार क्षेत्र में डाला जा रहा है। वही पास स्थित ईएसआई हॉस्पिटल की गंदगी और वेस्ट भी नगर निगम के कचरा संग्रहण ऑटो टिप्पर इसी इलाके में खाली कर जाते हैं। जिसकी वजह से लोगों का क्षेत्र में रहना दुर्भर हो चुका है। लोगों ने बताया कि मार्बल के टुकड़े और हॉस्पिटल की गंदगी अब सड़कों पर चलने लगी जिसकी वजह से कई लोग बीमार भी पड़ चुके हैं। लोगों ने कहा कि समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

मुरारी सिंह, क्षेत्रवासी

रिपोर्ट – लखन शर्मा

Continue Reading