तहसील में काम नहीं होने पर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने लगाया धरना
1 min readरिपोर्ट – लखन शर्मा
उदयपुर के आमजन की समस्याओं को लेकर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा आज तहसील के बाहर धरने पर बैठ गए । विधायक मीणा ने बताया की पिछले कई समय आमजन का तहसील में कोई काम नही हो रहा है कई लोगों के अभी तक मूल निवास, जाति, जन्म– मरण सहित कई प्रमाण पत्र नहीं बन पाए हे।
जिसके चलते आमजन को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा हे कई लोगों को नोकरी, स्कूल –कॉलेज में एडमिशन और सरकारी दस्तावेजों को लगाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है ऐसे में आज कई जनों के नोकरी ज्वाइन करने और कॉलेज स्कूल में एडिमिशन में आज अन्तिम तारीख होने के चलते काफी परेशानी आई जिसके चलते आमजन ग्रामीण विधायक को लेकर तहसील पहुंचे जहा ग्रामीण विधायक मीणा ने अधिकारियों से बात की लेकिन कोई संतोष जनक जवाब नही मिला ऐसे में विधायक मीणा ने चेतवानी देते हुए कहा कि जब तक जिला कलेक्टर उन्हें कोई सन्तोष पूर्वक जवाब नही देते तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे।