माताजी पूजन करने जा रही महिला को रोडवेज बस ने कुचला
1 min readउदयपुर से बड़ी खबर
अल सुबह रोडवेज बस ने महिला को कुचला। हादसे में महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत। सायफन चौराहे की समीप की हे घटना।शीतला अष्टमी पूजन करने जा रही थी महिला।
करीब 50 फीट तक बस ने घसीटा। मौके से बस चालाक बस लेकर हुआ फरार। उदयपुर से जोधपुर जा रही थी रोडवेज बस।मृतक महिला की बेटी भी आ रही थी पीछे।
मां को दर्दनाक मौत देख बेटी आई सदमे में। मौके पर मौजूद लोगो की सूचना पर पहुंची अंबा माता थाना पुलिस। शव को रखवाया मोर्चरी में। रोडवेज चालक के खिलाफ दर्ज किया जा रहा मामला। एक महीने रोडवेज बस ने महिला सहित तीन जनों को कुचला।