October 23, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

अब expert news 79 OTT पर भी, शुभारंभ पर किया विभूतियों का सम्मान

1 min read

उदयपुर : रविवार को उदयपुर के तितरड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र के कोलावरी स्थित एक्सपर्ट माइंड स्कूल परिसर में एक्सपर्ट न्यूज 79 का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटन समारोह हुआ । कार्यक्रम में उदयपुर के अमरनाथ कहे जाने वाले मंदिर गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के महन्त तन्मय बन जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ ।

इस अवसर पर एक्सपर्ट न्यूज 79 की और से आयोजित द लॉर्ड शिव ऑफ मेवाड़ विशिष्ट सेवा सम्मान का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक संस्थाएं समाजसेवी एवं उदयपुर के पत्रकारों सहित 60 प्रतिभाओं का सम्मान किया । एक्सपर्ट न्यूज 79 के प्रधान संपादक एवम चैनल हेड शोभालाल जाट ने बताया कि मेवाड़ की पावन धरा पर झीलों की नगरी उदयपुर शहर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हमारे चैनल का उद्घाटन हुआ साथ ही “द लॉर्डशिप ऑफ मेवाड़” विशिष्ट सेवा सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन हुआ । इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा मंच पर प्रधान संपादक शोभालाल जाट का 32वा जन्म दिन केक काटते हुए पूरे सदन की शुभकामनाओं के साथ जन्म दिन मनाया गया ।

एक्सपर्ट न्यूज 79 के उप संपादक ललीत मेनारिया द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया । स्थानीय विद्यालय एक्सपर्ट माइंड स्कूल का पहला वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रतुतिया दी गई । विद्यालय संस्था प्रधान खुशबू ने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में बताते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यकम के अंत में एक्सपर्ट न्यूज 79 की ओर से अतिथियों को अतिथि सम्मान के साथ सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में उदयपुर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम, चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर गीतेशश्री मालविया, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, पंचायत समिति गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा, भूपालसागर पंचायत समिति प्रधान हेमेद्र सिंह राणावत, पुलिस उपाधीक्षक डूंगर सिंह चुंडावत,ब्लॉक कांग्रेस कैमेटी अध्यक्ष ओनर सिंह सिसोदिया, जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर, फल सब्जी मंडी पूर्व अध्यक्ष मोड़ सिंह, उप सरपंच मनोहर सिंह सिसोदिया, उम्मेद सेवा संस्थान अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिसोदिया, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ ईश्वर सिंह, इंटरपीनियोर मयूर्ध्वज सिंह, गुप्तेश्वर महादेव सेवा समिति अध्यक्ष अभय सिंह देवड़ा, ग्राम पंचायत तितरडी कनिष्ठ सहायक लक्ष्मण सिंह, ग्राम विकास अधिकारी प्रेमलता राव, ग्राम पंचायत तीतरडी सरपंच प्रतिनिधि पुष्कर गमेती , सहित स्थानीय विद्यालय एक्सपर्ट माइंड स्कूल के अभिभावक एवम समस्त कॉलोनी वासी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ नीलम रमेजा द्वारा किया गया ।