February 17, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

100 फीट गहरे कुएं में से दो साप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

1 min read

उदयपुर शहर के समीप नया खेड़ा गांव में एक कुए के अंदर दो सांप के गिरने की सूचना सेव एनिमल रेस्क्यू टीम के प्रकाश गमेती को मिली सूचना मिलते ही टीम के सदस्य मयंक कुमावत सूरज राठौड़ विरेंद्र गमेती दीपक गमेती राजू गमेती दीपक नाथ ललित गमेती दिनेश लोहार लक्ष्मण गमेती रमेश गमेती नरेंद्र गमेती के साथ मौके पर पहुंचे और ग्राम पंचायत वार्ड पंच लोगर जी ,सरपंच रामलाल जी गमेती धर्म जी, लक्ष्मण जी की सहायता से दोनों सांपों को कुएं से निकालकर वन्य क्षेत्र में छोड़ा गया !

रिपोर्ट – गौरव सुथार