Connect with us

breaking news

मेवाड़ की लाड़ली राव लवलीन सिंह ने समाज का मान बढ़ाया, सोशल मीडिया पर मिला राव क्षत्राणी गौरव

Published

on

रिपोर्ट – मनीषा राठौड़

दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीए इन्टरमिडिएट परीक्षा को मेवाड़ की लाड़ली राव लवलीन सिंह ने पहले ही प्रयास में उतीर्ण कर मेवाड़ ही नहीं पूरे समाज को मान बढ़ाया है। लवलीन सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता – पिता और बढ़ाड़ा क्लासेज की फेकल्टी को दिया है।

लवलीन सिंह के पिता राव हेमेंद्र सिंह सरकारी सेवा में है और माता अरूणा कंवर ग्रहणी है। मुलतः मुण्डकोसिया की रहने वाली लवलीन सिंह का सीए, आईपीसीसी में पहले ही प्रयास में अच्छे अंकों से उतीर्ण होने पर राव राजपूत जागीरदार समाज में काफी हर्ष का माहौल है, सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर लवलीन सिंह को क्षत्राणी गौरव से नवाजा जा रहा है।

लवलीन सिंह की उच्च शिक्षा के लिए माया नगरी मुम्बई में होगी। समाज सहित परिजनों ने लवलीन सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Continue Reading