Connect with us

SPORTS

रणवीर बंधु का U 17 वालीबॉल राजस्थान टीम में चयन

Published

on

रणवीर बंधु s/o संजय बंधु का SGFI में U-17 वालीबॉल में राजस्थान टीम में सिलेक्शन होने पर उदयपुर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर रणवीर बाल शिक्षा सदन सी. सै. स्कूल उदयपुर कक्षा 11 का छात्र है व उदयपुर स्पोर्ट्स एरिना वालीबॉल अकैडमी में राष्ट्रीय खिलाड़ी कोच प्रमोद राठौर के निर्देशन में कोचिंग ले रहा है

राजस्थान टीम का केंप पांचला सिद्धा नागौर मे चल रहा है राष्ट्रीय प्रतियोगिता 6 नवंबर से 10 नवंबर तक बरेली उत्तर प्रदेश मे आयोजित होगी रणवीर का सिलेक्शन होने पर अकैडमी के डायरेक्टर कैलाश चौधरी प्रकाश चौधरी राष्ट्रीय खिलाड़ी अजय मोगरा नरेश पालीवाल बलवंत चौधरी दुर्गेश।जी शर्मा हुकमीचंद जी पालीवाल भाजपा युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष सन्नी पोखरना जिला उपाध्यक्ष कपिल राठौड़ आदि ने खुशी जाहिर की व बधाई दी

Continue Reading