विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान नर्सेज यूनियन ने निकाली रैली,जिला कलेक्टरी के बाहर किया प्रदर्शन
1 min readरिपोर्ट – लखन शर्मा
नर्सेज की 11 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को सोमवार को राजस्थान नर्सेज यूनियन की ओर से संभाग स्तरीय विशाल रैली आरएनटी मेडिकल कॉलेज निकाली गई।
आरएनटी मेडिकल कॉलेज से निकली संभाग स्तरीय रैली हॉस्पिटल परिसर चेटक सर्कल हॉस्पिटल रोड कोर्ट चौराहा होते हुए जिला कलेक्ट्री पहुंची जहां पर नर्सिंग कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया ।
संभागीय स्तरीय इस रैली में उदयपुर संभाग के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष और नर्सिंग कर्मी शामिल हुए। राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिला अध्यक्ष गिरीश कुमार जोशी ने बताया कि नर्सिंग कर्मियों की मांगों को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं
लेकिन विभाग के अधिकारियों की वजह से नर्सिंग कर्मियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। राजस्थान नर्सेज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष खुशी राम मीणा ने बताया कि कोरोना काल में नर्सिंग कर्मियों ने फ्रंटलाइन वॉरियर के रूप में काम किया था और अब उन्हें अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरना पड़ रहा हैं।