February 23, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

दूध तलाई व्यायाम शाला पर शिष्यों ने उस्ताद को अर्पित की पुष्पांजलि।

1 min read

रिपोर्ट – रोबिन गौड़

उदयपुर के दूध तलाई स्तिथ लाल बहादुर शास्त्री व्यायाम शाला में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महादेव सेना संरक्षक राजेंद्र सिंह भाटी के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया।

उस्ताद स्वर्गीय राम सिंह जी भाटी के पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर 21 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर श्री राम भगवा सेना के राजस्थान प्रभारी प्रदीप श्रीमाली, महादेव सेना के जिला अध्यक्ष ओम तोषनीवाल, महेंद्र शर्मा ,हितेंद्र श्रीमाली, राजेश माहेश्वरी,विनीत चौहान ललित चौहान बालमुकुंद मंडोरा संजय कपिल प्रजापत, ओजस साहू, अनिल मोची , राहुल भाटी, कपिल प्रजापत,संजय नुवाल, प्रदीप श्रीमाली, प्रणव नुवाल कृष्णकांत सोनी,भाग्योदय सोनी सहित बड़ी सख्या में भक्तगण ओर पहलवान मौजुद रहे।