वल्लभनगर विधायक डाँगी ने जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याओं का किया समाधान।
1 min readवल्लभनगर।वल्लभनगर विधायक उदयलाल डाँगी ने सोमवार को अपने निजी आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान विधायक डाँगी ने आमजन की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कई समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया। आवास पर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से विधायक डाँगी को अवगत करवाया। विधायक ने एक एक कर सभी ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं का जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।ग्रामीणों ने विधायक को मुख्य रूप से बिजली,पेयजल,तहसील,स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं प्रस्तुत की। इस पर मौके से ही विधायक ने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर आवश्यक कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए।