CRIME NEWS
उदयपुर एसीबी की पाली में कार्यवाही , एनएचएआई के एक्सईएन 13 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

उदयपुर एसीबी ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एनएचएआई के एक्सईएन और आई एईएन को 13 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी उदयपुर को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी कंपनी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 8 ब्यावर गोमती सेक्शन में पैकेज -2 के 188 करोड़ 44 लाख रुपए के कार्यों को निर्बाध रूप से चलने और 75 लाख की हैंड रिसिप्ट रिलीज करने की एवज में एनएचएआई के एक्सईएन यज्ञदत्त विदुआ द्वारा 13 लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा था।
इससे पूर्व इस काम के लिए आरोपी द्वारा एक लैपटॉप भी रिश्वत के रूप में ले लिया गया था जिस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल और पुलिस अधीक्षक राजीव प्रचार के सुपरविजन में एसीबी उदयपुर के उप अधीक्षक हेरम्ब जोशी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर पुलिस निरीक्षक हरीश चंद्र सिंह की टीम द्वारा ट्रैप की कार्रवाई करते हुए यज्ञदत्त विदूआ को 13 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया साथ ही उनसे पूर्व में लिया गया लैपटॉप भी बरामद कर लिया गया है।
इस मामले को लेकर एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एन एम निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके आवास और अन्य ठिकानों पर भी तलाशी जारी है एसीबी द्वारा इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.
