प्रेस प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता को मिला नया विजेता
1 min readप्रेस प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता को मिला नया विजेता
- फर्स्ट इण्डिया ब्लू ने जीता खिताब
- नेशनल मीडिया बनी उपविजेता
जयपुर / 17 मार्च 2020 -पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग 2020 का फाइनल मैच 17 मार्च को संस्कार एकेडमी ग्राउण्ड पर खेला गया। फाइनल मैच नेशनल मीडिया इलेवन बनाम फस्ट इण्डिया ब्लू के बीच खेला गया। नेशनल मीडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 144 रन बनाए। फर्स्ट इण्डिया ब्लू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 14.2 ओवर में 146 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीता। फर्स्ट इण्डिया ब्लू के बल्लेबाज कार्तिकेय ने 51, भारत दीक्षित ने 20 गेंदों पर शानदार 42 रन तथा नुकुल ने 37 रन की पारी खेल कर टीम को विजयी बनाया। नेशनल मीडिया के आदित्य आत्रेय एवं अंकित को मैन ऑफ द सीरिज अवार्ड दिया गया। बेस्ट बैट्समैन नेशनल मीडिया इलेवन के विस्फोटक बल्लेबाज आदित्य आत्रेय, बेस्ट बॉलर नेशनल मीडिया के जयकिशन तथा बेस्ट फिल्डिंग का अवार्ड प्रेस क्लब टाइगर के गिरिराज सिंह को दिया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में कृषि एवं पशुपालन कैबिनेट मंत्री लालचन्द कटारिया, श्रीमती ज्योति मिश्रा मीडिया संहसंयोजक और शिक्षाविद् एल.सी. भारतीय, उपेन्द्र सिंह आईएफडब्लूजे के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष ने खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।