Connect with us

Top News

तबादला सूचि देख कोई हुआ खुश तो कोई हुआ मायूस

Published

on

पुलिस महानिदेशक जयपुर द्वारा शुक्रवार रात को पुलिस उपअधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादलों के साथ ही उनके पदस्थापन की एक सूचि जारी की गई जिसमे जिले के 20 साहित उदयपुर संभाग के 45 उप अधीक्षकों के तबादले किये गए,,,जारी की गई सूचि में प्रदेश भर के 232 से अधिक पुलिस अधिकारियों की सूचि में 45 नाम उदयपुर संभाग से सम्बंधित है, इनमे भी करीब 20 नाम उदयपुर जिले से सम्बंधित है, उदयपुर जिले की जारी की गई इस सूचि में जितेंद्र आंचलियाँ को वृताधिकारी नाथद्वारा से वृताधिकारी पश्चिम उदयपुर में लगाया गया है,श्री आंचलिया चार साल बाद फिर उदयपुर में पदस्थापित हुए हैं । वहीं हनुवंतसिंह भाटी …जो पहले अभय कमाण्ड में पुलिस उपअधीक्षक के पद पर थे उन्हें अब सहायक कमांडेट एमबीसी खेरवाड़ा में पदस्थापित किया गया है, कुशाल चोरडिया को पुलिस उपअधीक्षक एससीएसटी सेल से वृत्ताधिकारी कोटड़ा लगाया गया है, महिला पुलिस अधिकारी चेतना भाटी को पुलिस उप अधीक्षक, एपीओ, उदयपुर से पुलिस उपधीक्षक से महिला अपराध अनुसंधान सेल में लगाया गया है, राजेंद्र सिंह जैन वृताधिकारी बेगू चित्तौड़गढ़ से वृत्ताधिकारी सराड़ा, उदयपुर में लगाया गया है, रविंद्र प्रताप सिंह को पुलिस उपाधीक्षक एपीओ से वृत्ताधिकारी वल्लभनगर में लगाया है, छगनलाल पुरोहित पुलिस उपअधीक्षक एपीओ उदयपुर को वृत्ताधिकारी नाथद्वारा, राजसमंद में लगाया है, जरनैलसिंह आरपीएस, प्रोबेशन को वृत्ताधिकारी पूर्व, उदयपुर में लगाया गया है, जितेंद्र सिंह राठौड़ को आपीएस प्रोबेशन से वृत्ताधिकारी झाड़ोल लगाया गया है, कैलाश कंवर राठौड़ को आरपीएस, प्रोबेशन से वृत्ताधिकारी मावली में लगाया है, हालांकि यह सूचि काफी लम्बी है लेकिन हमने आपजो सिर्फ उन पुलिस अधिकारीयों के नाम और पद ही दिखाए है जो उदयपुर जिले में स्थान्तरित होकर आये है, वैसे अगर देखा जाए तो कई पुलिस अधिकारी ऐसे भी है जो इस सूचि में शायद अपना नाम तलाश रहे हो, क्योंकि कई अधिकारी ऐसी सूचि का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते है, क्योंकि ज्यादातर की मंशा यही होती है कि उन्हें उनकर गृह जिले में या उसके अस-पास ही स्थान्तरित किया जाए

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *