देवस्थान की हठधर्मिता से फोटोग्राफर हो जाएंगे बेरोजगार !
1 min readउदयपुर शहर के पर्यटन स्थलों पर फोटोग्राफी कर अपना गुजर बसर करने वाले फोटोग्राफरों ने शहर में एक आक्रोश रैली निकालते हुए इन विभागों के प्रति अपना कडा आक्रोश व्यक्त किया, बड़ी संख्या में रैली के रूप में जिला कलेक्ट्री पहुंचे फोरोग्राफरों का आक्रोश इस बात को लेकर है कई एक तरफ जहां कोरोना काल में इनका व्यवसाय पूरी तरह से बंद हो चुका था वहीँ दूसरी और देवस्थान विभाग द्वारा पर्यटन स्थलों पर फोटोग्राफी करने का शुल्क बढ़ा दिया गया है, जिसके चलते यह फोटोग्राफर बेरोजगारी के कगार पर पहुँच गए है, क्योंकि पर्यटकों द्वारा फोटोग्राफी की इतनी राशि नहीं दिए जाने के बाद यह वह शुल्क कैसे जमा करवाए जो देवस्थान विभाग द्वारा मांगा जा रहा है, ऐसे में इन सभी फोटोग्राफरों का निगम उपमहापौर पारस सिंघवी ने भी समर्थन करते हुए कहा कि यह प्रशासन की हठधर्मिता है कि फोटोग्राफरों से इस तरह शुल्क बढ़ाकर लिया जा रहा है, जब पर्यटक फोटोग्राफरों का इतना फोटो की इतनी कीमत ही नहीं देगा तो फोटोग्राफर इतना शुल्क कैसे चुकाएगा