udaipur breaking news
अय्याशी करने के लिए पप्पू और मुकेश ने चुराई 12 मोटरसाइकिल, डीएसटी और प्रताप नगर पुलिस से नहीं बच पाई गैंग
उदयपुर जिले और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती बाइक चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशों के बाद पुलिस ने नए साल में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। डीएसटी और प्रतापनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की, जिसमें करीब 12 बाइक को बरामद करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज चैधरी ने बताया कि बढ़ती बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन किया गया, जिसमें पुलिस ने मूलतः चित्तौड़गढ़ के रहने वाले पप्पू वाल्मीकि और मुकेश सुथार को गिरफ्तार करने के साथ – साथ दो अन्य नाबालिगों को भी डिटेन किया है। नए साल में प्रतापनगर पुलिस को मिली इस बड़ी उपलब्धि में डीएसटी के हेडकांस्टेबल विक्रम सिंह और उपेंद्र का विशेष योगदान रहा है। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अपने मौज चैक के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देना सामने आया है, वहीं आगे की पूछताछ जारी है।

